Srivalli hindi lyrics- श्रीवल्ली हिंदी लिरिक्स | Pushpa | Allu Arjun, Rashmika Mandanna | 2021 |
श्रीवल्ली (हिंदी) सोंग . के बारे में-
पुष्पा द राइज़ पार्ट - 01 (हिंदी) एल्बम के श्रीवल्ली (हिंदी) गीत के lyrics के साथ।
पुष्पा द राइज़ पार्ट - 01 (हिंदी) एल्बम के srivalli hindi lyrics गीत को प्रसिद्ध गायक जावेद अली ने आवाज दी है।
पुष्पा द राइज पार्ट - 01 (हिंदी) एल्बम के श्रीवल्ली (हिंदी) गीत के बोल रकीब आलम द्वारा लिखे गए हैं।
srivalli hindi lyrics- श्रीवल्ली हिंदी लिरिक्स
नज़रें मिलते ही नज़रों से
नज़रों को चुराए
कैसी ये हया तेरी
जो तू पलकों को झुकाए
रब जो पोषीदा है उसको निहारे तू
और जो गर्वीदा है उसको टाले तू
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
नैना मादक बरफी
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
बातें करे दो हर्फि
सारा ज़माना है मेरे पीछे
पर ये दीवाना है तेरे पीछे
सर ये झुकने ना दूं दुनिया के आगे
ये तेरी पायल देखूं कर के सर नीचे
ना तमन्ना हीरा पन्ना
मुझको है बस तेरा बनना
एक झलक तेरी आँखों में
ख्वाब सज़ा जाए
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
नैना मादक बरफी
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
बातें करे दो हर्फि
लयी लयी लगा लयी लयी
लयी लयी लगा लयी लयी
तेरी सहेलियाँ सादा मामूली
उसके मुक़ाबले थोड़ी तू भली
जैसे ही सोल्वान चढ़ जाए सावन
तू क्या हर लड़की दिखे फूलों की कली
बाँस पे लिपटी लाल साड़ी
वो भी दिखे राजकुमारी
झुमके बिंदी और गजरे से
रूप निखर जाए फिर भी
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
नैना मादक बरफी
तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली
बातें करे दो हर्फि
लयी लयी लगा लयी लयी
लयी लयी लगा लयी लयी
Post a Comment